MUZAFFARPUR : आमजन की सम’स्या को लेकर सड़क पर उतरे पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी द्वारा आहूत शहरबं’दी का गोला रोड, पंकज मार्केट, सरैयागंज टावर, सूतापट्टी, बैंक रोड, कंपनी बाग़ समेत प्रमुख व्यावसायिक बाजार में बं’दी का आंशि’क असर दिखा. उन्होंने 13 नवम्बर को दोपहर 12:30 बजे तक जिलेवासियों, व्यवसायियों और आमजनों से शहर बं’द रखने की अपील की थी.

जिले में बढ़ते अप’राध, अति’क्रमण मुक्त शहर के नाम पर गरीब व्यवसायियों को उजा’ड़ने, बढ़ते डें’गू के कहर, स्मार्ट सिटी के नाम पर मचे लू’ट खसो’ट, शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण, शुद्ध वातावरण में ज़’हर घो’लते प्रदू’षण, अम्बेडकर नगर और गुजराती मोहल्ले को उजा’ड़ने के मुद्दों को लेकर शां’तिपूर्ण बं’दी की अपी’ल करते हुए सरैयागंज टावर पर सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों के बीच सम्बो’धित किया और नगर विधायक सह नगर आवास व विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर जमकर निशा’ना सा’धा.

इस दौरान बं’द समर्थक और पूर्व विधायक समर्थक जिं’दाबाद के ना’रे लगाते रहें. बीच बीच में नगर विधायक, पुलिस प्रशासन और नगर निगम मु’र्दाबाद के भी ना’रे लगे. बढ़ते अ’पराध और नगर निगम में भ्र’ष्टाचार के खि’लाफ पूर्व विधायक विजेंद्र चाैधरी के शहर बं’द का निकटतम प्रत्याशी संघ, कांग्रेसी नेता धर्मवीर शुक्ला, अब्दुल मजीद, लालू विचार मंच के शिवचंद्र राम, अधिकांश वार्डों के पार्षद समेत कई संग’ठनाें ने भी सम’र्थन किया.

इस दौरान उन्हाेंने कहा कि मुजफ्फरपुर में लगातार ह’त्या, लू’ट से लाेग दह’शतज’दां हैं. नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न विभागाें में भ्र’ष्टाचार च’रम पर है. जनता की सम’स्याओं  का समा’धान नहीं हाे रहा है. कई प्रमुख सड़काें की हालत ज’र्जर है. फुटपाथी दुकानदारों को बिना किसी वैक’ल्पिक व्य’वस्था के उजा’ड़ दिया गया है.

गुजराती मोहल्ला, कम्पनीबाग, महाराजी पोखर और अम्बेडकर नगर के कारण शहर में कोई जा’म नहीं लगता पर अति’क्रमण के नाम पर गरी’बो को उजा’ड़ने का कार्य किया जा रहा है. जगह जगह कू’ड़ो के अ’म्बार लगे हैं. वायु प्रदु’षण में इजा’फा हुआ है. शहरवासी जह’रीली हवा में सांस लेने को वि’वश हैं. जिलेवासी डें’गू जैसे बी’मारी से पी’ड़ित हो रहें हैं.

स्मार्ट सिटी का काम रु’का पड़ा है, स्मार्ट सिटी के नाम पर लू’ट ख’सोट जारी है. नगर विधायक सह नगर आवास व विकास मंत्री को जिले की जनता की सम’स्याओं की कोई चिं’ता नहीं. अगर वे जनता के हि’त में काम नहीं करेंगे तो उनसे इस्ती’फे की मां’ग की जाएगी. उन्होंने कहा शहर की जनता अभी भी उन्हें ही विधायक मानती है, भले मैं विधायक पद पर नहीं हूँ. शहर की जनता जानती है की अपने कार्यकाल के दौरान शहर के प्रत्येक सड़क और गली-गली का निर्माण कराया.

इस बं’दी को उन्होंने ऐतिहासिक बताया और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को चे’तावनी देते हुए कहा की अगर इससे भी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन नहीं चे’तती है तो आने वाले समय में ब’ड़ी लड़ा’ई ल’ड़ी जाएगी और आंदोलन को और तेज गति प्रदान की जाएगी. मैं बैठने वालों में से नहीं हूँ. पूर्व नियोजित शहर बंदी को लेकर जिला की पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी.

नगर थानेदार के नेतृत्व में शहर के हरेक चौक चौराहों पर पर्या’प्त मात्रा में पुलिस तै’नात रही. शहर बंद को लेकर जिले के वरीय एसएसपी जयंत कांत और पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह भी दल बल के साथ स्थिति का का जा’यजा लेने सरैयागंज टावर पहुंचे. नगर थानेदार ओमप्रकाश द्वारा शांतिपूर्ण प्रद’र्शन करने की जानकारी पर आश्व’स्त हुए और पूरी स्थिति पर नजर रखने की हिदायत दी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading