‘बाला’ आयुष्मान खुराना की इस साल रिलीज हुई तीसरी फिल्म है। ‘बाला’ ने रिलीज के पहले शुक्रवार को 10.15 करोड़, शनिवार को 15.73 करोड़, रविवार को 18.07 करोड़, सोमवार को 8.26 करोड़, मंगलवार को 9.52 करोड़ और बुधवार को 5.20 करोड़ कमाए। अभी तक के आंकड़ों को देखकर अनुमान है कि गुरुवार को भी फिल्म ने 5 करोड़ के करीब बिजनेस किया होगा।

इस तरह फिल्म ने एक हफ्ते में 72 करोड़ जुटा लिए हैं। फिल्म में आयुष्मान ने बालमुकुंद शुक्ला का किरदार निभाया है, जो बचपन में अपने घने बालों की वजह से स्कूल में एटीट्यूड दिखाते हैं।
यही नहीं सभी लड़कियों उन्हें काफी पसंद करती हैं। समय बदलता है और महज 25 साल की उम्र में आयुष्मान का बाल झड़ना शुरू हो जाता है।200 से ज्यादा नुस्खे अपनाने के बाद भी उनका बालों का झड़ना कम नहीं होता और उन्हें नकली बाल लगाने पड़ते हैं।
