सोशल मीडिया पर इन दिनों हॉलीवुड फिल्म फोर्ड वी फरारी में शराब की बोतलों और ग्लास को धुंधला किए जाने की खबर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने ऐसा कोई भी कदम उठाए जाने से साफ इनकार कर दिया है। सेंसर बोर्ड के अनुसार चीजों को धुंधला करके स्क्रीन पर दिखाए जाने में उनका कोई योगदान नहीं है।

सेंसर बोर्ड मुंबई के स्थानीय अधिकारी तुषार कर्माकर के अनुसार, ‘यह पूरी तरह आधारहीन है। सीबीएफसी द्वारा ऐसा कोई भी कट नहीं सुझाया गया था। क्रिश्चियन बॅल और मैट डैमन अभिनीत फिल्म के निर्देशक जेम्स मैनगोल्ड को तीन सुझाव दिए गए थे जिसके कारण फिल्म को यू ए सर्टिफिकेट भी दिया गया।

इनमें कुछ अपशब्दों को म्यूट करना और धूम्रपान के सीन में धूम्रपान सेवन की चेतावनी दिखाए जाने के सुझाव शामिल थे।’ तुषार ने आगे बताया, ‘सेंसर बोर्ड को एतराज तब होता है जब शराब को बहुत ही अच्छी चीज की तरह दिखाया जाता है। सीन्स को धुंधला करने का फैसला स्टूडियो द्वारा स्वेच्छा से लिया गया है।’