MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में बेखौ’फ अपरा’धियों ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बेला रोड स्थित आरके पुरम रोड नंबर तीन स्थित एक निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यायल में सरेशा’म तीन बजे तां’डव मचाते हुए डा’का डाला.

आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे सश’स्त्र अपरा’धियों ने मिडलैंड माईक्रो फिन कंपनी के कार्यालय में मौजूद फाइनेंसकर्मी चंदन कुमार यादव व नितिन कुमार को हथि’यार का भ’य दिखा कर कार्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद नारंगी रंग के गमछे से मुंह बां’ध दिया. वि’रोध करने पर अपरा’धकर्मियों ने उनकी पिटा’ई भी की और फिर लू’टपाट की घट’ना को अंजा’म देकर बाइक से फ’रार होने से पूर्व दह’शत कायम करने के उद्देश्य से दो राउंड फा’यरिंग भी की.

लू’ट पाट के दौरान अप’राधियों ने कार्यालय के कैश काउंटर के दराज से करीब 20 हजार रुपये नकदी लू’ट लिये. इसके बाद तिजोरी को भी दीवार से उ’खाड़ दिया. लेकिन, कार्यलय के बाहर चहलकदमी होने की वजह से उसे छोड़कर भा’ग निकले. कार्यालय में लगे क्लोज सर्किट कैमरे में अपरा’धियों की तस्वीर व घट’नाक्रम कै’द हो गई है.

इस संबंध में मिठनपुरा थाना पुलिस और नगर पुलिस उपाधीक्षक राम नरेश पासवान ने मौके पर पहुँच कर घ’टना की जां’च पड़ताल की और कर्मियों से घंटो पू’छताछ की. फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने इस संबंध में मिठनपुरा थाने में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस जां’च में जुट गई है.

दोपहर तीन बजे घटना को दिया अंजाम :
निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी मिडलैंड माईक्रो फिन कंपनी के मुजफ्फरपुर शाखा के प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे चार बाइक से सात अप’राधी आरके पुरम स्थित कार्यालय में धा’वा बोला. इनमें से चार अप’राधी कार्यालय के अंदर घुस गए और तीन बाहर ही खड़े होकर आसपास नजर रखने लगे.

फाइनेंस कार्यालय के अंदर घुसे लु’टेरों ने सबसे पहले सीनियर सीओ नितिन कुमार को हथि’यार के बल पर अपने क’ब्जे में लिया. उसके बचाव में आये शाखा के क्रेडिट एक्सक्यूटिव अधिकारी चंदन कुमार यादव को भी बं’धक बना लिया. दोनों कर्मियों का मुंह नारंगी रंग के कपड़े से बां’ध दिया. कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर वा’रदात को अंजा’म दिया. इस दौरान लु’टेरों ने कैश काउंटर से 20 हजार रुपये नकद राशि लू’ट ली.

सेफ को भी उखा’ड़कर ले जाने का अस’फल प्रयास किया पर बाहर लोगों की आवाजाही देखते हुए उसे कार्यालय में ही छोड़ दिया और दह’शत फैलाने के उद्देश्य से दो रा’उंड फा’यरिंग कर भा’ग निकले. मिठनपुरा पुलिस ने जां’च के दौरान खो’खा ब’रामद किया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपरा’धकर्मियों ने लगभग पंद्रह मिनट में ही पूरे वा’रदात को अंजा’म दिया और गो’ली चलाते फ’रार हो गए.

सरेशाम हुए इस घटना के बाद इलाके में दहश’त का माहौ’ल व्याप्त हो गया है, वहीं जिले में निजी फाइनेंस कंपनियों और निजी बैंककर्मियों से लू’ट की घट’नाओं में अप्रत्या’शित वृद्धि दर्ज की जा रही है. अप’राधी गिर’फ्तार भी हो रहें हैं पर लू’ट की घट’ना में कमी नहीं हो रही है.