टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। धवन की जगह संजू सैमसन को टी20 टीम में शामिल किया गया है। धवन घुटने की चोट के चलते सीरीज के बाहर हुए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान धवन के बाएं पैर के घुटने में गहरी चोट लगी। सूरत में दिल्ली की ओर से महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए धवन के पैर में ये चोट लगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की कि धवन टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

21 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई थी। धवन की फॉर्म भी टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाले धवन तब भी चोटिल हो गए थे। हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में धवन कुछ खास रन नहीं बना सके थे। मंगलवार को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने धवन की चोट एक बार फिर जांच की और बताया कि इस चोट को भरने में अभी और समय लगेगा। धवन के घुटने में टांके आए हैं।

