डिजनी की नई फिल्म फ्रोजेन 2 ने भारत में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10 दिन में ही 30 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है। फिल्म के दूसरे हफ्ते में 40 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लेने की उम्मीद है।
परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा की आवाजों के साथ हिंदी में रिलीज हुई फ्रोजेन 2 को हिंदी पट्टी में काफी अच्छी कामयाबी मिली है।

फिल्म के सभी भाषाओं के संस्करणों ने भारत में दूसरे हफ्ते के सप्ताहांत में करीब नौ करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते में शानदार कामयाबी दर्ज करते हुए 25 करोड़ रुपये के करीब का कारोबार किया था। इस तरह फिल्म का अब तक का कलेक्शन करीब 34 करोड़ रुपये हो गया है।
