#JHARKHAND #INDIA : बागबेड़ा के बीएनआर मैदान में मेनका सरदार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। योगी ने कहा कि अयोध्या मंदिर का मार्ग प्रशस्त होने पर सभी को बधाई। आप सभी ने पीएम मोदी के प्रथम 5 वर्ष के कार्यकाल को देखा, आगामी 5 साल के कार्यकाल के लिए जो समर्थन मिला, उसके लिए धन्यवाद।

सीएम योगी ने कहा कि हर गरीब को घर, शौचालय, गैस, पांच लाख तक का आयुष्मान भारत का लाभ, युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के जरिए रोजगार, महिला कल्याणकारी योजनाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कई प्रयास किए। 500 वर्षों तक जो समस्या बनी हुई थी, उसका समाधान भाजपा ने किया। पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शुरू होते ही राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ, इसके साथ ही कश्मीर से धारा 370 हटी।

