अहमदाबाद। गुजरात के विधानसभा सचिवालय में अलसुबह तेंदुआ घुस गया। फिलहाल सचिवालय को बंद कर दिया गया है और तेंदुए की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि 2 बजे के करीब एक तेंदुआ सचिवालय में घुस आया।
बता दें कि यहां मुख्यमंत्री के अलावा सभी मंत्रियों का कार्यालय है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेंदुआ सचिवालय की मुख्य बिल्डिंग में घुसा आया। फिलहाल, एहतियात के तौर पर विधानसभा में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है।
सोमवार को हफ्ते का पहला दिन होने की वजह से सचिवालय में आम तौर पर काफी गहमागहमी होती है मगर तेंदुए के भय की वजह से आज यहां कामकाज ठप है। समझा जा रहा है कि यह तेंदुआ पास के इंद्रोजा जंगलों से निकलकर यहां भोजन की तलाश में आया है।
सचिवालय में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अलावा सभी मंत्रियों का कार्यालय है। सुरक्षा की दृष्टि से यह इलाका बेहद गंभीर माना जाता है। इस घटना के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।