#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : सेंट जेवियर्स जूनियर/सीनियर स्कूल, गौशाला शाखा के प्रांगण में आज छ: दिवसीय “खेल- कूद प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत मार्च पोस्ट के द्वारा की गई। तदोपरांत विद्यालय के चैयरमैन एस. चंदा के द्वारा मशाल प्रज्वलित किया गया। मशाल प्रज्वलन के बाद विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा उन्नति के द्वारा शपथ लिया गया।

उसके बाद विद्यालय के तीनो ही शाखाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। गौशाला शाखा की छात्राओं द्वारा ‘विंग्स ड्रिल’ एवं ‘मेस आप’ की प्रस्तुति, किंडरगार्टन शाखा की छात्राओं द्वारा ‘लेजियम ड्रिल’ की प्रस्तुति एवं रमना शाखा के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘गणेश वंदना’ की प्रस्तुति ने हज़ारो की संख्या में उपस्थित अभिभावकगण, छात्रगण, शिक्षकगण एवं निर्णायक मंडली को झूमने पर मजबूर कर दिया।

उसके बाद विद्यालय के प्राचार्य आमोद कुमार दत्त के द्वारा छात्र-छात्राओं को खेल-कूद के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। आज के खेल की समाप्ति के विजेताओं के बीच प्राचार्य आमोद कुमार दत्त के द्वरा मेडल एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर विद्यालय के तीनों ही शाखाओं के इंचार्ज, शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।



















