इस शुक्रवार रिलीज हुई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर नया वि’वाद सामने आया है। फिल्म राजस्थान के भरतपुर के जाटों को फिल्म की स्क्रिप्ट पर आपत्ति है। इसलिए फिल्म के निर्देशक के पुतले भी ज’लाए जा रहे हैं।

इन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से पेश किया गया है। दरअसल फिल्म में महाराजा सूरजमल को मराठा पेशवा सदाशिव राव भाऊ से हरियाणवी और राजस्थानी में संवाद करते दिखाया गया है जबकि लोगों का मानना है कि महाराजा सूरजमल शुद्ध रूप से ब्रज भाषा बोलते थे।
