वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग पहले मैच की तरह ही खराब रही। टीम को इसका खामियाजा हार के रूप भुगतना पड़ा। भारतीय फील्डरों ने लेंडल सिंमस और ईवन लुइस जैसे खत’रनाक बल्लेबाजों के कैच टपकाए। अब ऐसे बल्लेबाजों को मौका दोबारा मौका मिलेगा तो जीत की उम्मीद रखनी बेमानी होगी।

भुवनेश्वर कुमार के ओवर में वॉशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत से लगातार लेंडल सिमंस और एविन लुइस के कैच छूट गए। जिस समय सिमंस का कैच छूटा उस समय वे 6 रन पर थे जबकि लुइस 16 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जब कैच छोड़ा तो मैदान में बैठे दर्शकों ने संजू सैमसन के समर्थन में ‘संजू-संजू’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान बाउंडरी के पास फील्डिंग कर रहे कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों की ओर ऐसा न करने का इशारा किया। यह वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

