मेष–
सकारात्मक– शासन सत्ता का पूरा सहयोग मिल रहा है। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। प्रमोशन के योग बन रहे हैं। नकारात्मक-पिता से दूरी। प्रेम-नरम-गरम ।व्यवसाय-अच्छा रहेगा। सेहत-मध्यम। उपाय-सूर्य को जल दें।
वृषभ–
सकारात्मक-भाग्यवश कोई काम बनेगा। धर्म-कर्म में भाग लेंगे। तीर्थयात्रा का भी संयोग बन सकता है।
नकारात्मक-अपनी सामाजिक भूमिका को लेकर सतर्क रहें। ध्यान रखें कि किसी को ऊंगली उठाने का मौका न मिले। प्रेम-अच्छा रहेगा। व्यवसाय-पहले से बेहतर। सेहत-पहले से बेहतर। उपाय-हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन–
सकारात्मक-निर्णय लेने की क्षमता ठीक रहेगी।
नकारात्मक-चोट चपेट लगने का भय है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। बचकर पार करने की आवश्यकता है। प्रेम-स्थिति अच्छी है।
व्यवसाय-ठीक है। सेहत-अच्छी रहेगी।उपाय-शिवजी को जल दें।
कर्क–
सकारात्मक-हिम्मत से काम लेंगे। नकारात्मक -अज्ञात भय सताएगा। प्रेम– शादी ब्याह तय हो सकता है। जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर हो सकती है। प्रेमी प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है।
व्यवसाय-रोजी रोजगार में बरकत हो सकती है।सेहत -नरम-गरम। उपाय-काली वस्तु का दान करें।

सिंह–
सकारात्मक-शत्रु पराजित होंगे। बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा कुछ लाभान्वित हो सकते हैं। छुपे हुए ज्ञान की प्राप्ति होगी। नकारात्मक-मन भयभीत रहेगा। प्रेम-पहले से बेहतर। व्यवसाय-मध्यम। सेहत-मध्यम। उपाय-सूर्य को जल दें।
कन्या-
सकारात्मक-लिखने पढ़ने वालों के लिए अच्छा समय है। नकारात्मक-भावुकतावश कोई परेशानी आ सकती है। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। प्रेम-पहले से बेहतर। व्यवसाय-मध्यम। सेहत-मध्यम।उपाय -हनुमान जी का दर्शन करें।

तुला-
सकारात्मक-भाग्येश और लग्नेश के लग्न में आ जाने से उर्जा का संचार हो रहा है। मधुरता कायम है आपमें। घर में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है। नकारात्मक-गृहकलह की स्थिति आ सकती है। थोड़ा बचकर चलने की जरूरत है। प्रेम -नजदीकियां बढेंगी। व्यवसाय-मध्यम। सेहत-बढ़िया
उपाय-शिवजी का दर्शन करें।
वृश्चिक–
सकारात्मक-घोर पराक्रमी बने हुए हैं। आप द्वारा किया गया पराक्रम सफलता भी दिलाएगा। निर्णय लेने में माहिर साबित होंगे। नकारात्मक-फैशन वगैरह पर खर्च की अधिकता हो सकती है। प्रेम-उत्तम।व्यवसाय -अच्छा रहेगा। सेहत-मध्यम रहेगी। उपाय-भगवान विष्णु का दर्शन करें।

धनु-
सकारात्मक-हिम्मत से काम लेंगे। नकारात्मक -अभी पूंजी निवेश से बचिएगा। वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। अभी मध्यम समय चल रहा है।
प्रेम-अनबन हो सकती है। व्यवसाय-मध्यम।सेहत -ठीकठाक रहेगी। उपाय-बजरंग बली का स्मरण करें।
मकर–
सकारात्मक-सुकुमारता बढ़ेगी। जीवन में तरक्की करेंगे। जिसकी जरूरत होगी उसकी उपलब्धता होगी। अच्छी स्थिति चल रही है। नकारात्मक-उर्जा में कमी महसूस करेंगे। प्रेम-अच्छी स्थिति रहेगी।व्यवसाय– अच्छा रहेगा। सेहत-पहलें से बेहतर। उपाय-गणेश जी की वंदना करें।

कुम्भ–
सकारात्मक-उर्जा का संचार होगा। नकारात्मक -अकारण परेशान रहेंगे। खर्च की अधिकता होगी। बचकर पार करें। प्रेम-उत्तम। व्यवसाय-बेहतर
सेहत-अच्छे की ओर। उपाय-सूर्य को जल दें।
मीन–
सकारात्मक-निर्णय लेने में माहिर साबित होंगे। जीवन में तरक्की करेंगे। नकारात्मक-अज्ञात भय सताएगा। प्रेम-प्रेम में खुशहाल साबित होंगे।
व्यवसाय-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती जा रही है।
सेहत-बच्चों की सेहत में सुधार या उनकी तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। उपाय-शिवजी का स्मरण करें।
Like this:
Like Loading...