केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि 2024 तक देशभर में एक लाख डॉक्टर बहाल किए जाएंगे। हर स्वास्थ्य केंद्र पर टेलीमेडिसिन की व्यवस्था शुरू होगी और स्वास्थ्य उपकेन्द्र में तीन माह पर स्वास्थ्य शिविर लगेगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शाहकुंड प्रखंड के चाड़ा स्वास्थ्य उपकेन्द्र में शनिवार को लगे स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इससे बड़ा कोई धन नहीं है। स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भी सप्ताह में एक दिन पुरुष और महिला चिकित्सक उपलब्ध रहें। ग्रामीणों की मांग पर चाड़ा स्वास्थ्य उपकेन्द्र में प्रसव की व्यवस्था एवं टेक्नीशियन पदस्थापित करने की बात कही। शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों की जांच कर मुफ्त दवा दी गई। इस अवसर पर चंद्रमौली उपाध्याय, डॉ. विजय कुमार सिंह, मो. फैजान अशरफी, डॉ. बादल, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, ज्ञानरंजन, संदीप, सुनील, जयप्रकाश उपस्थित थे।
