#UP #INDIA : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पहले सैनिक स्कूल में इसी साल अप्रैल महीने से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस सैनिक स्कूल को 1994 से 2000 तक संघ के सरसंघचालक रहे रज्जू भैया के नाम से जाना जाएगा। रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर (RBSVM) में शहीदों के बच्चों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक, स्कूल का भवन बनकर तैयार हो गया है। छठी कक्षा के पहले बैच के 160 छात्रों के लिए आवेदन मंगाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के डायरेक्टर कर्नल शिव प्रताप सिंह ने कहा, ‘हम छात्रों को एनडीए परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 फरवरी तक चलेगी। एक मार्च को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रिजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित और अंग्रेजी के जरिए छात्रों की योज्ञता की परख की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।’
