भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच फिलहाल पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने सात विकेट से जीता। न्यूजीलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने नॉटआउट 33 रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 132 रन ही बना सकी। सीफर्ट ने मैच के बाद बताया कि क्यों तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रन बनाना मुश्किल होता है।

सीफर्ट ने कहा कि बुमराह की बॉलिंग में वेरिएशन को समझना मुश्किल है और उनकी टीम को अगर टी20 सीरीज में वापसी करनी है तो उसे भारत से सीखना होगा कि परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य बैठाया जाता है। बुमराह ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया। सीफर्ट ने कहा, ‘यहां तक कि पहले मैच में भी बुमराह ने धीमी गेंदे की। अमूमन डेथ ओवरों में गेंदबाज सीधी लाइन पर गेंद करता है। इसके अलावा यॉर्कर करता है। वो अपनी गेंदों में काफी बदलाव करते हैं और उन्हें खेलना मुश्किल है।’

Like this:
Like Loading...