बीआर अंबेडकर के परपोते ने RSS पर साधा नि’शाना, कहा- RSS एक आ’तंकवादी संगठन

डॉ. बीआर अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरएसएस को आ’तंकवादी संगठन बताया है। राजरत्न अंबेडकर ने कहा कि मैंने कहा था कि आरएसएस भारत का आ’तंकवादी संगठन है। इसपर पाबंदी लगाई जाए।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो के अनुसार, राजरत्न ने कहा कि एक साध्वी प्रधानमंत्री के पास बैठती हैं और कहती हैं कि जब भारतीय सेना के हथि’यार और गो’ला-बा’रूद खत्म हो गए तो आरएसएस ने उन्हें मुहैया कराया। उन्होंने सवाल किया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को हथि’यार और गो’ला-बारू’द कैसे मिला?

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading