बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं। इस बार स्वरा भास्कर ने एआईएमआईएम नेता और महाराष्ट्र से विधायक वारिस पठान के बयान की आलोचना की है।
वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्ग में हुई एक रैली के दौरान हिन्दू-मुसलमान का मु’द्दा उठाते हुए भ’ड़काऊ बयान दिया है। वारिस पठान ने जो बयान दिया है उसे लेकर अब काफी वि’वाद हो रहा है। पठान ने कहा- वे कहते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अभी तो केवल शेरनियां बाहर आई हैं और आप पसीना-पसीना होने लगे हैं। तब क्या होगा जब हम सभी साथ आ जाएंगे। 15 करोड़ हैं लेकिन सौ पर भी भारी हैं, ये याद रखना।

वारिस पठान के इस बयान स्वरा भास्कर ने कहा कि, ‘बैठ जाओ चचा, अगर आप कुछ फायदेमंद नहीं कह सकते हैं तो कुछ भी मत बोलो। बकवास, गैर जिम्मेदार और बेहद निंदनीय बयान। ऐसे बयान केवल आंदोलन को नु’कसान ही पहुंचाएंगे।’
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि वारिस पठान ने अपना भ’ड़काऊ बयान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में ही दिया।
