#MUZAFFARPUR : उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी लू’ट का सफल उद्भे’दन, 5 गिर’फ्तार, लू’ट के 3.21 लाख बरा’मद

WhatsApp Image 2020-02-22 at 16.54.07

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : उत्कर्ष स्मॉल बैंक फाइनेंस बैंक लिमिटेड की सरैया शाखा से मंगलवार 18 फ़रवरी को हुए 8 लाख 04 हजार 30 रुपये के लू’टकांड में पुलिस ने का’र्रवाई करते हुए 5 शा’तिर अपरा’धियों को लू’ट की रकम और घट’ना के दौरान प्रयुक्त हथि’यार, बाइक और पहने हुए कपड़ों के साथ गिर’फ्तार कर लिया है.

WhatsApp Image 2020-02-22 at 16.55.34

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया की मंगलवार को हुए हुए लू’टकांड के बाद पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया राजेश कुमार शर्मा के ने’तृत्व में सरैया, करजा, जैतपुर थानाध्यक्ष, डीआईयू टीम और क्यूआरटी टीम को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया था. बैंक लू’ट के दौरान कैद हुए सीसीटीवी फु’टेज और मानवीय श्रोतों और वैज्ञा’निक आधार पर किये गए अनु’सन्धान के दौरान लू’टकां’ड में शामिल कई लु’टेरों को चिन्हित कर लिया गया, जिनकी तला’श में टीम जुट गई.

WhatsApp Image 2020-02-22 at 16.53.51

इस बीच पुलिस को सूचना मिली की बैंक लू’ट में शामिल लु’टेरे फिर से किसी लू’टकां’ड को अंजा’म देने की नि’यत से सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा में जुटे हैं. मिली सूचना के आधार पर घे’राबं’दी कर छा’पेमारी की गई, जिसमे पांच अपरा’धियों को हथि’यार के साथ पक’ड़ा गया. पूछताछ में इन्होने लू’टकांड में अपनी संलि’प्तता स्वीकारते हुए अलग अलग स्थानों से लू’ट के छुपाये रूपए, लू’ट में प्रयुक्त हथि’यार और उस दौरान पहने गए कपडे यथा जैकेट, मफलर आदि उनकी निशानदे’ही पर बरा’मद किये गए.

 

WhatsApp Image 2020-02-22 at 16.51.44

पक’डे गए लु’टेरों की पहचान जिले के शेरपुर रतवाड़ा निवासी हरिशंकर पाण्डेय, रतवाड़ा मझौली निवासी कामेश्वर राय उर्फ़ जिला राय (दोनों थाना सदर), सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा निवासी कनक कुमार, ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के पाठक कॉलोनी कृष्णटोली निवासी मुकेश पाठक और अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर अखाड़ाघाट निवासी करण कुमार के रूप में की गई है. इनके पास और इनकी निशानदेही पर लू’ट के 3 लाख 21 हजार 6 सौ रूपए के साथ की फाइनेन्स बैंक के कई कागजात, 3 देशी क’ट्टा, एक पि’स्टल, 7 रा’उंड जि’न्दा का’रतूस, एक मैग’जीन, 05 मोबाइल और लू’ट में इस्तेमाल किये गए 4 मोटरसाइकिल क्रमशः एक अपाचे, एक पल्सर, एक पैशन प्रो और एक ग्लेमर बरा’मद किया गया है.

WhatsApp Image 2020-02-22 at 16.52.55

एसएसपी जयंत कांत ने बताया की लू’टकां’ड के मास्टरमा’इंड मुकेश पाठक पर मोतीपुर में आ’र्म्स ए’क्ट और ब्रह्मपुरा में मद्य निषेध अधि’नियम के तहत माम’ले द’र्ज हैं वहीं हरिशंकर पाण्डेय पारु, सरैया समेत कई थाना में ह’त्या, आ’र्म्स ए’क्ट समेत कई आप’राधिक मामलों में आ’रोपित हैं. साथ ही हरिशंकर पाण्डेय का अप’राध की दुनिया में दशकों पुराना और जाना पहचाना नाम है. बताया जाता है की हरिशंकर पाण्डेय की पुत्री का वैशाली में विवाह तय था और शादी के खर्च को पूरा करने के लिए ही उसने बैंक लू’ट की घट’ना को अंजा’म दिया. हि’स्से में मिली रकम से उसने टीवी फ्रिज और कई सामान भी खरीददारी कर ली थी.

WhatsApp Image 2020-02-22 at 16.51.03

एसएसपी जयंतकांत ने बताया की गिर’फ्तार आरोपियों के स्वीका’रोक्ति बयान से कई अन्य कां’डों का खु’लासा होने की संभावना है. पुलिस टीम इनके आप’राधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है. अपराधियों के स्वी’कारोक्ति बयान और बरा’मद मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की तला’श में छा’पेमारी कर रही है.

add 1

आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को वैज्ञानिक अनुसन्धान के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर स्पीडी ट्रायल के तहत इन्हे सजा दिलवाने की कवायद की जाएगी. जानकारी के अनुसार लू’टकांड में लाइ’नर की भूमिका निभाने वाले सदर थाना क्षेत्र के पोखरैरा निवासी महिला पार्षद पुत्र कनक कुमार को रुपये बं’टवारे के बाद 74 हजार रूपए मिलने थे, पर इससे पहले ही वह पुलिस के ह’त्थे चढ़ गया. लू’टकांड को अंजाम देने के बाद सभी अपरा’धी अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर अखाड़ाघाट निवासी करण कुमार के घर पहुंचे थे और लूट के रुपयों का बंट’वारा किया था. लाइ’नर को छोड़ सभी को हि’स्से के एक लाख 10 हजार रुपये मिले थे.

addDPS_25X33_2add.jpgPLATINUM SCHOOL_REPUBLIC DAYsub1Ad_1

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading