#SHEOHAR एसपी-डीएम द्वारा पुलिस सप्ताह 2020 का उद्घाटन, चमनपुर गाँव को लिया गया गोद

SHEOHAR (ARUN KUMAR) : पुलिस सप्ताह 2020 के तहत शिवहर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा पुलिस अधीक्षक, शिवहर के नेतृत्व में 22 फ़रवरी से 27 तक मनाया जायेगा. शिवहर जिला में शनिवार को पुलिस सप्ताह की शुरुआत एक गांव को गोद लेकर और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर की गई.

”एक गांव को गोद लिया जाना कार्यक्रम” के तहत शिवहर के एक गांव चमनपुर को गोद लिया गया. ”एक गांव गोद लिया जाना कार्यक्रम” के तहत जिले के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा चमनपुर गाँव के रामकृष्ण लर्निंग कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में पुलिस सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया गया.

पुलिस सप्ताह 2020 के उद्घाटन उपरांत साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर कई जानकारियाँ दी गई साथ ही यातायात जागरूकता हेतु कक्षा का संचालन भी किया गया. उद्घघाटन के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शिवहर पुलिस द्वारा किए गए कार्यों, अप’राध नियंत्रण, वि’धि-व्यवस्था संधारण की प्रशंसा करते हुए उपस्थित आम लोगों से पुलिस को सहयोग करने के लिए भी धन्यवाद दिया गया तथा पुलिस सप्ताह के दौरान सभी नागरिकों को कार्यक्रम में भाग लेकर लाभ उठाने का आग्रह किया.

अपने उदबोधन में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बिहार पुलिस सप्ताह 2020 के दौरान शिवहर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना/प्रतिष्ठानों में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. इस दौरान ”एक गांव को गोद लिया जाना” कार्यक्रम के तहत तथा पूरे सप्ताह आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों यथा “खेलो बिहार पुलिस के साथ”, “जल जी’वन हरियाली अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम”, “ल’हू हमारा जन सेवा में” कार्यक्रम तथा “जन संवाद एवं पारितोषिक वितरण समारोह” आदि के बारे में भी बताया गया तथा आमजनों से इस आयोजनों में शामिल होकर लाभान्वित होने का आग्रह किया.

इसके साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा साइबर क्रा’इम एवं सोशल मीडिया के संबंध में कार्यशाला तथा यातायात जागरूकता के संबंध में कक्षा का आयोजन कर इस संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई. प्रभारी थानाध्यक्ष शिवहर पुनि अशोक कुमार राय एवं थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति-जनजाति थाना पुअनि जितेंद्र महतो द्वारा भी साइबर क्राइम, सोशल मीडिया एवं यातयात नियमों के संबंध में जागरूकता हेतु कक्षाएं ली गई.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य, बुद्धिजीवी एवं आमलोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा आगे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में और अधिक सहभागिता का संकल्प लिया. पुलिस सप्ताह 2020 के तहत सोमवार 23 फ़रवरी को विभिन्न खेलों में सभी थाना क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक मैत्री मैच का आयोजन किया जायेगा.

add 1addDPS_25X33_2add.jpgAd_1PLATINUM SCHOOL_REPUBLIC DAYsub1

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading