#KISHANGANJ में बिहार पुलिस सप्ताह के तहत एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रैली का शुभारंभ 

KISHANGANJ : बिहार पुलिस सिर्फ आम लोगों की सुरक्षा ही नहीं बल्कि जनसेवा से भी पीछे नहीं हटती, इसका उदाहरण आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह 2020 में देखने को मिला. पुलिस सप्ताह जागरूकता रैली का विधिवत उद्घाटन एसपी कुमार आशीष ने सबसे पहले अहले सुबह पुलिस लाइन में पुलिस के झंडे को फहरा कर किया.

उपस्थित परेड के जवानों एवं अधिकारियों को संबोधित कर आदरणीय डीजीपी बिहार के द्वारा दिये गए निर्देशों का अक्षरशः पालन एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने कार्यों का सम्यक निर्वहन करने की शपथ दिलाई. इसके बाद पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में किशनगंज एसपी द्वारा टेउसा पंचायत के कोल्हा गांव को विधिवत गोद लिया गया तथा वहां के स्कूल के वच्चों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद कर पुलिस सप्ताह में किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी.

इस क्रम में बच्चे अपने बीच पुलिस कप्तान को पाकर बहुत खुश हुए. अगली कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय से एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पुलिस सप्ताह के पहले दिन जागरूकता रैली में विभिन्न विधालयों के बच्चों शिक्षक व सामाज के आम जनों ने बढ़चढ़ भाग लिया. रैली सम्पूर्ण नगर भ्रमण करते हुए तेरापंथ भवन के सभागार में इसका समापन हुआ.

22 से 27 फरवरी तक पुलिस मुख्यालय ‘पुलिस सप्ताह’ का आयोजन करेगा. इस दौरान गुड पुलिसिंग और सामाजिक सरोकार पर आधारित कई कार्यक्रम होंगे। एसपी कुमार आशीष, डीएसपी अजय कुमार झा, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, रेड क्रॉस जे सचिव मिक़्क़ी साहा इत्यादि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वल्लित किया.

रेड क्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने एसपी कुमार आशीष एवं डीएसपी अजय कुमार झा को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसपी कुमार आशीष ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन पुलिस और आम जनों के बीच फ्रेंडली रिश्ता स्थापित करना है 22 फरवरी से पुलिस सप्ताह शुरू हो रहा है.

सप्ताह के दौरान 23 फरवरी रविवार को रुईधासा मैदान में फैंसी मैच कराया जाएगा. इसमें पुलिस के साथ खेलने वाली विपक्षी टीम पब्लिक की होगी.26 फरवरी को बिहार पुलिस के सभी प्रतिष्ठानों में पौधा रोपण का कार्यक्रम होगा. कुमार आशीष ने कहा कि अपने- अपने नाम का एक वृक्ष जरूर लगाए. 25 फरवरी को चित्रकला आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे जल- जीवन हरियाली से सम्बंधित होगा.

25 फरवरी को ही पिंक पेट्रोलिंग टीम की तरफ से बालिकाओं को आत्म रक्षा के लिये विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. 27 फरवरी को ‘लहु हमारा जनसेवा में’ नाम पर बिहार पुलिस सिपाही से लेकर अफसर तक अपना ब्लड डोनेेट करेंगे. ‘एक शाम आपकी पुलिस के नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इनमें पब्लिक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा भी प्रोग्राम किये जायेंगे. इसमें उत्कृष्ट कार्य सेवा के लिये उन नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा.

एसपी कुमार आशीष ने बच्चों को कई अहम जानकारी साझा किया. कुछ दिनों के बाद बोर्ड की परीक्षा है, परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिये कई टिप्स बच्चो को दिया. लक्ष्य निर्धारण और उसको फॉलो करते रहना सफलता का मूलमंत्र है. इंटरनेट के बढ़ते दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम से बचने के विभिन्न उपाय उन्होंने बताये. एसपी कुमार आशीष ने बताया की स्कूली लड़कियों की सुरक्षा के लिये पुलिस जागरूक है इसके लिये पिंक पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है आप कॉल कर के उनकी सहायता ले सकते है.

Tarunabha_14

डीएसपी अजय कुमार झा ने कहा कि अनुशासन का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. ट्रैफिक अवेयरनेस पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें बच्चे से यातायात से सम्बंधित कुछ प्रश्न पूछे कि बच्चों को गाड़ी चलाने के लिये निर्धारित उम्र किया है. ड्राविंग लाइसेंस किस कार्यालय में बनता है इसी बीच पुलिस के वर्दी पर जो बरगद का वृक्ष है उनका क्या महत्व है. उन्होंने कहा कि बरगद की तरह विशाल काय वृक्ष जो छाया ओर मजबूती के साथ अडिग रहता है.

add 1

हर इंसान की सोच दृढ़ ओर विश्वास के साथ मजबूत होना चाहिये. कार्यक्रम में बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे गए जिसके सही जवाब देने वालो को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने गिफ्ट दिया. रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने धन्यवाद सम्बोधन कर कार्यक्रम का समापन किया. मंच संचालन सौरभ कुमार ने किया.

add

कार्यक्रम में विभिन्न विधालयो ने जय घोष बैंड के साथ सरस्वती विद्या मंदिर ओरियन्टल पब्लिक स्कूल बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल तोहिद एडुकेशन ट्रस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल जीबीएम स्कूल के बच्चे शामिल हुए.

add.jpg

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेड क्रॉस सचिव मिक़्क़ी, पूर्व नगर अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, मेडिकल कॉलेज के सचिव युगल किशोर तोषनीवाल, बालाजी के अध्यक्ष शंकरलाल महेश्वरी, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष राजकरन दफ्तरी, धन्नजय जयसवाल, पुखराज बागरेचा, इंस्पेक्टर इरशाद, श्याम यादव, मनीष, मेजर सार्जेंट सुनील पासवान, एसएचओ राजेश तिवारी समेत पुलिस प्रशासन मौजूद थे.

Ad_1add.jpgadd-1.jpg

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading