
MADHEPURA : मधेपुरा में एक युवक ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है. जिले के एक युवक ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम 141 मीटर लंबी चिठ्ठी लिख डाली है. राजेश कुमार ने इस चिठ्ठी के जरिए देश में बेरोजगारी, गरीबी, शिक्षा, हेल्थ आदि पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे हैं. बता दें कि राजेश कुमार मधेपुरा जिले के घेलाढ़ प्रखंड स्थित अर्राह गांव का रहने वाले हैं.
राजेश कुमार ने बताया कि मोदी के नाम इस पत्र को लिखने में चार माह से अधिक का समय लगा है. इस कार्य में मेरे कई साथियों ने सहयोग किया तब कहीं जा कर यह चिठ्ठी तैयार हुई है. राजेश ने बताया कि वह एक समाज सेवी है. अपने प्राईवेट कार्य से अपनी रोजीरोटी चलाते है.
आगे राजेश ने कहा कि हमलोग पत्र के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहते है कि देश की कानून व्यस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. नौकरी में आरक्षण के कारण देश बंट रहा है. यदि कोई जाती आरक्षण मांग रहा है तो सभी को आरक्षण मिलना चाहिए. यही सब बातें है जिसको इस चिठ्ठी के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखना चाहते हैं.

इस चिट्ठी में लिखा है कि हिन्दुस्तान की जनसंख्या 140 करोड़ है लेकिन आज भी देश की स्थिति बद से बदतर है. न तो यहां की रोड अच्छी हैं और ना ही हेल्थ सिस्टम. भारत की आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है. गरीब भूख के कारण मर रहे हैं. हमारा देश विकास के मामले में पूरी तरह से पीछे है.

राजेश ने इस चिट्ठी में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमंत्री है. लेकिन देश में गरीबी बढ़ते जा रही है. भुखमरी में भारत कि वर्ल्ड रैंकिंग बदतर होती जा रही है. PM यह बताए कि देश से गरीबी हटाने के लिए. उनकी सरकार क्या कर रही है.

राजेश की मानें तो आज देश को आजादी मिलने के 71 सालल बाद भी देश में जो गरीब हैं वो और गरीब हीं होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि खासकर बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त होते जा रहा है. इन सभी तमाम मुद्दों को लेकर अहम् विचार करने की आवश्यकता है.
उनका कहना है कि अगर इन बातों पर ध्यान दिया जाएगा तभी हमारे राज्य और देश का समुचित विकास संभव होगा. इसलिए राजेश ने पत्र के माध्यम से देश के पीएम मोदी जी से इन जटिल समस्याओं का समाधान करने का आग्रह भी किया है.