
BHAGALPUR : भागलपुर का सृजन घोटाला को आप भूले नहीं होंगे. राज्य सरकार की अनुशंसा पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. मामले की किंगपिन मनोरमा देवी मानी जा रही हैं. हालांकि मनोरमा देवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. भागलपुर से मिल रही जानकारी के अनुसार इसी मामले को लेकर सीबीआई की टीम अब संस्था की सचिव रजनी प्रिया के बैंक अकाउंट को खंगालने में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम पिछले दो दिनों से बैंक ऑफ बड़ौदा के भीखनपुर शाखा में सचिव रजनी प्रिया के खातों को तलाश रही है. इतना ही नहीं, इससे जुड़े अन्य लोगों के खातों की भी सीबीआई अफसर जांच कर रहे हैं.

यह भी बताया जा रहा है कि सीबीआई अफसर रजनी प्रिया के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को ढूंढ़ रही है. सीबीआई यह भी खंगाल रही है कि रजनी प्रिया के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में इंट्रोड्यूसर कौन था. इंट्रोड्यूसर के माध्यम से इसकी तह में पहुंचने की फिराक में सीबीआई है.

सूत्रों की मानें तो सीबीआई को इस मामले में कुछ साक्ष्य भी हाथ लगे हैं. दरअसल सृजन से जुड़े कई लोगों व किंगपिन रहीं मनोरमा देवी के कुछ नजदीकियों के भी अकाउंट भीखनपुर ब्रांच में हैं. इस मामले में गिरफ्तार बैंक अफसरों से मिले सुराग से पता चला कि भले ही निशाने पर घंटाघर ब्रांच हो, लेकिन असली खेल तो भीखनपुर ब्रांच में हुआ.
बताया जाता है कि यह सुराग मिलते ही सीबीआई की टीम अचानक पिछले दो दिनों से हरकत में आ गई है. हालांकि घोटाले के शुरुआती दौर में ही रजनी प्रिया के अकाउंटों को फ्रिज कर दिया था. लेकिन उसके अकाउंट को खंगालने के लिए सीबीआई करीब 16 माह बाद बैंक ऑफ बड़ोदा के भीखनपुर शाखा पहुंची है.