
PATNA : राजधानी पटना में एक नाले में गिरे 10 साल के बच्चे को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. 10 साल के दीपक को बाहर निकालने के लिए एनडीआएफ की जुटी हुई है लेकिन अभी तक उसका अता-पता नहीं लग सका है. ऐसे में अब इस पूरे प्रकरण में सेना की मदद लेने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि दीपक को बाहर निकालने के लिए सेना को बुलाया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के एसकेपुरी में नाले में गिरे दीपक को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. लेकिन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी एनडीआरएफ की टीम उसका कोई पता नहीं लगा सकी है. ऐसे में अब बड़ी खबर आ रही है कि दीपक की खेज ओर उसे बाहर निकालने के लिए सेना की मदद ली जाएगी.जानकारी के अनुसार इस पूरे प्रकरण में सेना की मदद मांगने को लेकर जिला प्रशासन ने दानापुर केंट संपर्क कर इस बारे में सूचना दी है. बता दे कि घंटों से एनडीआरएफ की टीम इस रेस्क्यू आॅपरेशन में लगी हुई है. लेकिन अभी तक दीपक के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा सकी है.

विदित हो की सम्प हाउस के मेन होल में 10 साल का बच्चा दीपक आज दोपहर में गिर गया. मामला नाले में बच्चे के गिरने का ही नहीं है बल्कि एक चुनौती भी है की क्या बच्चे को सही सलामत बाहर निकाला जा सकेगा या नहीं. क्यों कि अंदर इतनी देर सांस रोक कर रखना बहुत बड़ी बात है. अब देखना यह है कि क्या बच्चा बच पाएगा या नहीं. हालांकि प्रयास जारी है.

मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है. अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. सबके अंदर एक ही सवाल है कि बच्चे को किसी तरह बचा लिया जाए. वहीं बच्चे को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने ही सबसे पहले प्रयास शुरू किया था. मौके पर हादसे का जायजा लेने स्थानीय एमएलए और बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया पहुंचे थे.