
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बीती रात आए विना’शकारी तू’फान व बारिश से कांटी क्षेत्र में फसलों की भारी बर्बा’दी हुई है । आकलन के मुताबिक कांटी व मड़वन प्रखंड मे लगभग 60 से 70 प्रतिशत गेहूं, मक्का, तिलहन- दलहन व केला का फसल पूरी तरह बर्बा’द हो गया है। प्रकृति के इस मार से एक बार फिर किसानो के समक्ष एक बड़ा सं’कट पै’दा हो गया। जंगली जानवर के द्वारा रवि फसल का नुक’सान किए जाने से ऐसे ही किसान परे’शान थे। और इस बार तो बचा खुचा फसल भी पूरी तरह बर्बा’द ही हो गया है । स्थिति है कि किसानों को अब भू’खे म’रना पड़ेगा।

इस घटना से आहत पूर्व मंत्रीअजीत कुमार ने जिलाधिकारी से शीघ्र कृषि विभाग के अधिकारियों का एक टीम गठित कर, कांटी व मरबन प्रखंड में तू’फान से हुए फसल नुक’सान का आकलन कराने एवं एक सप्ताह के अंदर उन्हें पर्याप्त मुआ’वजा उपल’ब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी से मा’र्मिक अपी’ल करते हुए कहा है कि जिले के किसान आ’र्थिक व मान’सिक रूप से पूरी तरह टू’ट चुके हैं । ऐसे में उन्हें यदि स’त्ता व शासन का पूरा सपोर्ट नहीं मिला तो बे खेती छोड़ रोटी के लिए पला’यन कर जाएंगे।



