
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : होली पर्व को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रें’सिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को वि’धि व्यवस्था बनाए रखने एवं सत’र्कता बर’तने का निर्देश दिया है।

मौके पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गणेश कुमार, व वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी उपस्थित थे। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्दे’शित किया है कि होली के अवसर पर माहौ’ल बिगा’ड़ने वाले एवं शां’ति व्यवस्था भं’ग करने वाले शरा’रती त’त्वो पर स’ख्त का’र्रवाई करें। उन्होंने कहा की होली उल्लास एवं रंगों का त्योहार है। अतः इस पर्व का आयोजन सद्भा’वना पूर्ण माहौल में हो इस बाबत सौ प्रतिशत प्रयास की जानी चाहिए। इसमे किसी तरह की को’ताही न करें।

सभी जिलाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि डीजे पर तत्काल प्रति’बंध लगाई जाए। अश्ली’ल एवं भड़’काऊ गाना पर का’र्रवाई करना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर पै’नी नि’गाह रखें। सोशल मीडिया के माध्यम से अफ’वाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर ब’ख्शा नहीं जाए। जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक कराना सुनि’श्चित की जाए। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्री’फिंग करना सुनिश्चित की जाए। सदर अस्प’ताल सहित सभी प्राथ’मिक स्वा’स्थ्य केंद्रों में चिकित्सक एवं पैरामे’डिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित हो।

फायर ब्रि’गेड की टीम अल’र्ट मोड में रहे । वही आईजी गणेश कुमार के द्वारा भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को होली के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण और शांतिपूर्ण मा’हौल में होली मने इस बाबत सत’र्कता बरतने का निर्देश दिया गया। सभी जिले के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने-अपने जिलों में होली के मद्देनजर वि’धि व्यवस्था संधा’रण को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक जय कांत, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव , उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार एवं पश्चिमी अनिल कुमार दास एवं उप निदेशक जनसंपर्क कमल सिंह भी उपस्थित थे।


