
BETTIAH : प.चम्पारण के बगहा नगर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के समीप ट्रक की चपेट में बाइक पर सवार महिला समेत तीन लोग आ गये। जिसमें घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। जब कि महिला के पति रोहित साह व उसकी बेटी भी जख्मी हो गये है। दोनों की चिकित्सा स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।

जहां डॉक्टरों ने उनकी स्तिथि खतरे से बाहर बताया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष मो अयूब ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी रोहित साह अपनी पत्नी लालमति देवी व दस वर्षिय पुत्री के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। ट्रक चालक मौका देख फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है।
