
NAWADA : नवादा जिले के हिसुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 एटीएम ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी राजगीर-हिसुआ रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के समीप की है. हिसुआ पुलिस पूर्व की लूट के मामले में जानकारी इकट्ठा करने गई थी. तभी वहां एक स्कार्पियो के साथ कई लोगों को एक साथ देखकर जांच किया गया जिसमें इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ.
थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजगीर रोड स्थित एक्सिस बैंक सहित अन्य एटीएम से चोरी की योजना बनाई जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही एसआई जयकिशन कुमार सहित सीतामढ़ी पुलिस के संयुक्त रूप से नगर के विभिन्न चौक-चौराहे पर दलबल के साथ तैनात थे।

पुलिस की सतर्कता को देख गिरोह के चालक ने कचहरी गली में अपनी स्कॉर्पियो वाहन मोड़ दी। लेकिन कचहरी मोड़ के समीप जैसे ही गाड़ी पहुंची पहले से मौजूद पुलिस ने गाड़ी रुकवाई और उसमें बैठे सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों के अनुसार इस गिरोह का मास्टर माइंड बगोदर का कारु डॉन है। उसको कई जिलों की पुलिस तलाश रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के अलावा स्कार्पियो, लैपटाॅप, एटीएम कार्ड रीडर, एटीएम कार्ड स्वैप मशीन, 8 मोबाइल, 20 एटीएम कार्ड, दो ब्लैंक एटीएम कार्ड और 73000 रुपए बरामद किया गया है. इसके साथ ही उन लोगों द्वारा पूछताछ में यह बताया कि अंतिम घटना को अंजाम देवघर में दिया गया है, जिसकी जानकारी ली जा रही है। इस गिरोह का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.