
PURNEA : पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऑफिस को आईएसओ 9001:2015 का सर्टिफिकेट मिला. पूर्णिया बिहार का पहला एसपी ऑफिस है जिसे आईएसओ जैसा अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र मिला है. एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि पूर्णिया बिहार का पहला एसपी ऑफिस बना है जिसको यह गौरव प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि एसपी कार्यालय में हाल के दिनों में कई सुधार किए गए हैं. इसके तहत आम लोगों यानि फरियादियों के लिए टैब के द्वारा शिकायत करने और कमियां और अच्छाई बताने की सुविधा शुरू की गई है.

इसके अलावा शहर में 50 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं जिसका कंट्रोल रुम एसपी कार्यालय से होता है. वहीं, एसपी ने खुद न्यूज18 को दिखाया कि किस तरह उनके कार्यालय में रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित तरीके से रखा गया है. उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए ठंढा और शुद्ध आरओ पानी की व्यवस्था की गई है. इन्हीं सब कारणों से आईएसओ 9001-2015 का प्रमाण-पत्र दिया गया है. वहीं, एसपी कार्यालय को आईएसओ प्रमाण-पत्र मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने बधाई दी है.
