MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : आज शनिवार को सहिला हथौड़ी में डाक प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना एवं पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाताधारकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य सुकन्या समृद्धि योजना एवं पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाता के प्रति आमजनों की जागरूकता को बढ़ाना था.
समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूमि सु’धार एवं रा’जस्व विभाग के मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि सुकन्या समृद्धि एवं लोक भवि’ष्य नि’धि एक अ’त्यंत ला’भकारी यो’जना है. उन्होंने आमजनों से आ’ग्रह किया प्रत्येक परिवार को डाक विभाग की इन अत्यंत ला’भकारी यो’जनाओं का ला’भ उ’ठाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आमलोग अपने एक किसी ख़’राब अम’ल/ल’त त्या’ग कर इस इस यो’जना में काफी आसानी से पैसा ज’मा कर सकते हैं. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपी’ल की कि वे भी अपने वार्ड/पंचायत क्षेत्र में घूम घूम कर इन यो’जनाओं का व्या’पक प्र’चार प्रसार आमोलोगों के बीच करें और उन्हें इन ला’भकारी यो’जनाओं का लाभ उपलब्ध कराएं. इस अवसर पर पांच बच्चियों का खा’ता भूमि सु’धार व राज’स्व मंत्री रामसूरत राय द्वारा अपने नि’जी को’ष से खु’लवाया गया.

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान ने सभा में उपस्थित लोगों को उद्बो’धित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चियों का सुकन्या समृ’द्धि खाता और प्रत्येक लड़कों का लोक भवि’ष्य निधि खाता अवश्य खुलवाएं ताकि बच्चों बच्चियों की उच्च शिक्षाए विवाह आदि के अवसर एक बड़ी राशि उपलब्ध हो सके. मौके पर ही पांच बच्चियों का खाता विधा’यक महोदय द्वारा भी अपने नि’जी को’ष से खु’लवाया गया.

मुजफ्फरपुर प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने इस अवसर पर लोगों को विभाग की यो’जनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं उनसे इस प्रकार की ला’भकारी यो’जनाओं से जु’ड़ने की अपी’ल की. उन्होंने बताया कि वर्त’मान में डाकघर ब’चत खाता में 4 प्रतिशत की ब्या’ज दर है जो अधिक’तम बैंकों से अधिक है. इसी प्रकार अन्य योजनाओं में भी ब्याज दर बैंकों की तुलना में अधिक आकर्षक है. वरीय डाक अधीक्षक महोदय ने बताया कि सुकन्या समृ’द्धि खाता मात्र 250 रूपए से, जबकि लोक भविष्य निधि खाता मात्र 500 रूपए से खोला जा सकता है. उन्होंने यह भी सू’चित किया कि आज सुकन्या समृ’द्धि खाता और लोक भवि’ष्य निधि खाता खो’लने के लिए विशेष कैंप का आयोजन भी किया गया था. इस दौरान विशेष कैंप में 1500 से अधिक खाते खोले गए.

मौके पर वरीय डाक अधीक्षक महोदय ने बताया कि मात्र 612 रूपए का भु’गतान कर डाक डाकघर बच’त खाता, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का डिजिटल खाता और प्रधानमंत्री सुर’क्षा बी’मा यो’जना के अंतर्गत 2 लाख के दुर्घ’टना बी’मा ला’भ लिया जा सकता है. डाक सेवा की उपलब्धता आमजन को सुल’भ तरीके से मिले इसलिए पूरा मुजफ्फरपुर प्रमंडल एकजु’ट होकर पूरी तन्म’यता से कार्य कर रहा है. सभा को संबोधित करते हुए मुजफ्फरपुर शाखा के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के वरीय प्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते मात्र 100 रूपए से खो’ले जा सकते हैं. ये खाते पूर्णतः डिजिटल हैं और खाते खु’लवाने के लिए किसी भी डाक्यूमेंट्स के हा’र्ड कॉपी की जरुरत नहीं है. उन्होंने ‘डाक पे एप्ली’केशन’ की जानकारी भी आमलोगों को दी.

कार्यक्रम के हाल ही में सेवानिवृत्त हुए शाखा डाकपा’ल और सहायक डाकपालों का सम्मान उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया.
समारोह के दौरान 100 से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना एवं लोक भवि’ष्य निधि खाताधारकों का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम सूरत राय, मंत्री, भू’मि सुधा’र एवं राजस्व विभाग, बिहार सरकार एवं मुसाफिर पासवान, विधायक, बोचहाँ द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचा’लन जन संप’र्क निरीक्षक प्रेरित कुमार के द्वारा किया गया, जबकि आशुतोष आदित्य डाक निरी’क्षक दक्षिणी अनुमंडल मुजफ्फरपुर ने स्वागत भाषण दिया। रोबिन चन्द्र डाक निरीक्षक, उत्तरी अनुमंडल, मुजफ्फरपुर द्वारा ध’न्यवाद ज्ञा’पित किया गया. समारोह के दौरान श्री एन के साहू, राजेश कुमार सहायक डाक अधीक्षक अजीत कुमार, लक्ष्मी राय, ध्रुव लाल राय, विजय कुमार, शिवेंद्र चौधरी, अनिल कुमार, कुंदन कुमार, शिव शक्ति इत्यादि उपस्थित रहें.















Like this:
Like Loading...