
PATNA (ARUN KUMAR) : अप’राध के मामले में जीरो टोल’रेंस की नी’ति का रा’ग अला’पने वाले सूबे के मुखिया सुशासन बाबू की सरकार में उन्हीं के नाक के नीचे अप’राधी हथि’यारों से लै’स होकर अब खुलेआम दिन-दहा’ड़े रंगदारी की मां’ग कर रहे हैं और नहीं देने पर अपार्टमेंट में ही मा’र कर गा’ड़ देने की बात कह रहे हैं.

जी हाँ, सही सुना आपने. हम बात कर रहे हैं राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के स्कूल संचालक दानिश आबदीन की, जिन्होंने रंगदा’री की मां’ग किये जाने की बा’बत बहादुरपुर थाना में प्राथमि’की द’र्ज करा कर जा’नमाल की सुर’क्षा की गु’हार लगाई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने बताया की गत 6 मार्च को संध्या 4 बजे एक स्विफ्ट डिज़ायर कार में सवार 4 अज्ञा’त व्यक्ति सिन्हा विला अपार्टमेंट के पास पहुँच कर अपार्टमेंट के अंदर घु’स आये और मेरे कर्मचारी अजय कुमार से मेरे लिए अपश’ब्दों का प्रयोग करते हुए पूछताछ की.

कर्मचारी द्वारा उन्हें बताया गया की साहब अभी नहीं हैं. हथि’यारों से लै’स उन्होंने कर्मचारी अजय को धम’काते हुए कहा की साहब को दो दिन में 50 लाख रूपए रंगदा’री पहुंचा देने को कहना, नहीं तो इसी अपार्टमेंट के अंदर मा’र कर गा’ड़ देंगे. वा’पस जाते समय उन्होंने मेरे कर्मचारी से कहा की-बोल देना हमलोग थाना के दारो’गा हैं. दानिश आबदीन द्वारा बहादुरपुर थाना में दिए आवेदन के अनुसार चारों व्यक्ति श’राब के न’शे में धुत्त थे, और उनकी गाड़ी की पिछली सीट पर भी श’राब की बोतल रखी थी.

कर्मचारी द्वारा पूरी घट’ना की जानकारी देने के उपरांत आसपास के परिचित और स्थानीय लोगों द्वारा जान’कारी दी गई की धम’की देने से पूर्व वे सभी मेरे अपार्टमेंट और मेरे स्कुल में भी जाकर रे’की कर रहे थे. पूरी घट’ना दोनों स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कै’द हो गई है, जिसे पुलिस अधिकारियों को जां’च-पड़’ताल हेतु उपलब्ध करा दिया गया है. दानिश ने बताया की इस घट’ना से मेरे परिजन दह’शत में हैं, मेरे बूढ़े एवं बी’मार पिता इस घटना के बाद काफी भ’याक्रांत हैं. अपरा’धियों के हौ’सले कितने बुलं’द हैं इसका अं’दाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्हें अपनी पहचान उजा’गर होने की ज़रा भी फ़ि’क्र नहीं है, चारों में से एक, जिसने मटमै’ले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है, वा’पसी में ड्राइविंग सीट पर बैठने के पूर्व कार का दरवाजा खो’लते हुए सीसीटीवी कैमरे को देखकर मुस्कुरा रहा है.

बहादुरपुर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में दानिश आब्दीन ने इन व्यक्तियों के पीछे के मुख्य साजि’शकर्ताओं का पता लगा कर उचित क़ा’नूनी का’र्रवाई करने साथ ही उनके और उनके परिवार के सदस्यों को सुर’क्षा प्रदान करने की गु’हार लगाई है. बहादुरपुर थानाध्यक्ष ने बताया की प्राथमिकी के अनुसार जां’च-पड़’ताल की जा रही है. वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाया जा रहा है, जिससे उन तक पहुंचा जा सके, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जां’च की जा रही है.















