MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में ब’ढ़ते प्रदू’षण के कारण एयर क्वा’लिटी इंडेक्स में शहर की हवा ख’राब स्तर पर है। वहीं दूसरी ओर कोरो’ना महामा’री के दूसरे लह’र ने भी शहर में हा’हाकार की स्थिति पै’दा कर रखी है। इसके मद्देनजर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार समेत मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केवीयूएनएल के सीईओ, एनटीपीसी के सीएमडी और केंद्रीय ऊ’र्जा मंत्री आरके सिंह को काँटी थर्मल पा’वर द्वारा पड़े पैमाने पर छाई (धू’ल) के उत्स’र्जन की वजह से शहरवासियों के स्वा’स्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकू’ल अ’सर के सम्बन्ध में त्रा’हिमाम सन्देश लिख वि’धिसम्मत का’र्रवाई करने का आ’ग्रह किया है।
उन्होंने लिखा है की काँटी थर्म’ल पा’वर द्वारा उत्स’र्जित छाई की वजह से काँटी और इसके अंतर्गत पड़ने वाले कई गाँव प्रभा’वित हैं और वायु प्रदू’षण की वजह से इस जा’नले’वा वाताव’रण को स्वा’स्थ्य के लिहाज से बेह’तर नहीं माना जा सकता है। लोगों को सांस लेने में भारी कठि’नाई हो रही है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपको ज्ञा’त है कि आज पूरा विश्व कोरो’ना जैसे महामा’री से त्र’स्त है। लोग भ’य एवं आतं’क के साए में जी रहे हैं। घर से नि’कलना मुश्किल है। ऐसी वि’कट स्थिति में कांटी थर्मल पावर (केबीयूएनएल) के कोठियां स्थित डैम से बड़े पैमाने पर छा’ई (धू’ल कण) क्षेत्र के एक दर्जन गांवों को ऐसा प्रभा’वित किया है कि दिन में ही अंधे’रा छा गया है।
इस संबंध में पूर्व में भी थर्म’ल पा’वर प्रबंधन को आ’गाह किया गया था, लेकिन प्रबंधन के द्वारा कोई का’र्रवाई नहीं की गई। आज स्थि’ति है कि एक तरफ कोरो’ना से सां’स लेने में कठि’नाई हो रही है, वहीं दूसरी तरफ यह प्रदू’षण जा’नले’वा बन गया है। कोई बड़ी अनहो’नी होने से इन’कार नहीं किया जा सकता है। काँटी अंतर्गत विशुनपुर सुमेर, कोठियां, मधुबन, पकरी, नरसंडा, सरमसपुर, कलवारी, धमौली, सिरसिया, बरियारपुर,फतह पुर आदि गांव इससे खासे प्रभा’वित हैं. इस विक’ट परिस्थिति में आपको त्रा’हिमाम संदेश भेजते हुए आग्रह करना है कि जान माल की र’क्षा के लिए तुरंत अपने स्तर से का’र्रवाई कर इस प्रदू’षण को रो’कने का का’रगर प’हल करें। अन्यथा कोरो’ना के बजाय इस प्रदू’षण से असमय प्रभावित गांव के लोग का’ल के गाल में स’मा जाएंगे।