कोरो’ना के पूरे वेरि’एंट्स का खा’त्मा करेगी यह वै’क्सीन! 2022 में हो सकता है इंसानों पर ट्रा’यल

नॉर्थ कैरोलाइना. कोरोना वायरस के खिलाफ सफलता मिलने के बाद अब वेरिएंट्स का खतरा मंडराने लगा है. महामारी की शुरुआत से ही कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है. ऐसे में कुछ अमेरिकी शोधकर्ताओं ने बचाव के लिए एक खास वैक्सीन डिजाइन की है. यह वैक्सीन SARS-CoV-2 के साथ-साथ अन्य कोरोना वायरसेज के खिलाफ भी सुरक्षा देगी. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलाइना के शोधकर्ताओं ने पाया कि 2003 में सार्स और कोविड का कारण बने कोरोना वायरस हमेशा खतरा रहेंगे. ऐसे में शोधकर्ताओं ने एक नई वैक्सीन तैयार की है. फिलहाल इस वैक्सीन का ट्रायल चूहों पर किया गया. नतीजे प्राप्त हुए कि वैक्सीन ने चूहों को ना केवल कोविड-19, बल्कि अन्य कोरोना वायरस से भी बचाया. जर्नल साइंस में प्रकाशित स्टडी में सेकंड जेनरेशन वैक्सीन पर ध्यान दिया, जो सरबेकोवायरस को निशाना बनाती है. दरअसल, सरबेकोवायरस, कोरोना वायरस के बड़े परिवार का हिस्सा है. साथ ही ये सार्स और कोविड-19 फैलाने के बाद वायरोलॉजिस्ट्स के लिए जरूरी बना हुआ है. जानकार इन वायरस पर प्राथमिकता के साथ काम कर रहे हैं. खास बात यह है कि टीम ने इसमें mRNA का इस्तेमाल किया है, जो फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन की तरह ही है. हालांकि, इसमें केवल एक वायरस के लिए mRNA कोड डालने के बजाए उन्होंने कई कोरोना वायरस के mRNA को साथ जोड़ दिया है. चूहों को जब यह हायब्रिड वैक्सीन दी गई, तो उसने असरदार तरीके से अलग-अलग स्पाइक प्रोटीन्स के खिलाफ न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज तैयार की. शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि आगे और टेस्टिंग के बाद इस वैक्सीन को अगले साल इंसानी ट्रायल्स तक भी लाया जा सकता है. यूएनसी गिलिंग्स स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में एक पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर डेविड मार्टिनेज ने कहा, ‘हमारी प्राप्तियां भविष्य के लिए उज्जवल नजर आती हैं, क्योंकि ये बताते हैं कि सक्रिय रूप से वायरस के खिलाफ सुरक्षा देने के लिए हम और यूनिवर्सल पेन कोरोना वायरस तैयार कर सकते हैं.’ मार्टिनेज स्टडी के प्रमुख लेखक भी हैं.

INPUT : NEWS 18

 

                       

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading