चौचक चर्चा ! लेखक- खबरी जार्ज खान
मुजफ्फरपुर के सदर थाना परिसर में लाखों रुपये के वाहन से बंधी इस बकरी को कोई आम बकरी समझने की भूल मत कीजिएगा. बकरी की कीमत भले कम हो, लेकिन वो लाख रुपये से ज्यादा के खूंटे में बंधी हुई है.

ये नजारा है, सदर थाना परिसर का जहां जब्त गाड़ियों का जखीरा सड़ रहा है. सिस्टम और पुलिस की लापरवाही से लाखों की गाड़ियां बरबाद हो रही हैं. उनके कल पूर्जे गायब हो रहे हैं. ऐसे वाहनों में भला बकरी नहीं बांधी जाएगी, तो और क्या किया जाएगा.



कमोवेश जिले के सभी थानों में जब्त की गई गाड़ियों का यही हाल है. हालांकि बकरी अपने भाग्य पर जरूर इतरा रही होगी. क्योंकि घर के खूंटे में बंधी रहने वाली बकरी को लग्जेरियस गाड़ी में बांध दिया गया है. बकरी ने भले किसी बड़ी गाड़ी की सवारी नहीं की हो, लेकिन बड़ी गाड़ी के खूंटे में बंधी तो है.