मुजफ्फरपुर : शहर के नीम चौक स्थित बिहार छात्र संघ कार्यालय पर संगठन के वरिष्ठ नेताओं नेताओं की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि पीजी सत्र 2018-20 सेमेस्टर 2 का परिणाम घोषित किया गया जिसमें लगभग 70% छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग कर फेल कर दिया गया।
सरकार के आदेश आने के बाद भी अभी तक परीक्षा का दिनांक घोषित नहीं किया गया। इन सभी मांगों को लेकर कल विश्वविद्यालय कैंपस में आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा। विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदित्य कुमार करण ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेंशा से रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करती है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है।

हम लोग पहले भी इन सभी मुद्दा पर ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन, अभी भी इस विद्यालय की हालत वैसी ही है। अब हम लोग मजबूर हो चुके हैं। आंदोलन करने पर बात नहीं मांगी जाएगी तो हम लोग भूख हड़ताल करेंगे।
मौके पर मौजूद जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष आदित्य झा, जिला उपाध्यक्ष निहाल कुमार, जिला आईटी सेल अध्यक्ष मयंक राज, महानगर सचिव आदित्य सिंह, छोटेलाल, बिट्टू, रिशु आदि मौजूद थे।

