राज्य और केंद्र की सरकार की ओर से गरीबों को लगातार फ्री में राशन दिया जा रहा है। वहीं कम कीमत पर भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन, यह राशन गरीबों तक सही से नहीं पहुंच पा रहा है।
उन्हें पांच की जगह चार किलो ही राशन मिल पा रहा है। जानकारी हो कि राज्य सरकार बहुत ही कम दामों पर हर व्यक्ति को पांच-पांच किलो चावल और गेहूं दे रही है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से भी पांच किलो राशन भी मुफ्त में दिया जा रहा है।

लेकिन, हकीकत जानने का प्रयास किया तो मामला कुछ और ही निकला। लोगों को पांच की जगह चार किलो ही राशन दिया जा रहा है। जब लोगों से बात की तो बताया कि मुझे 4 किलो ही अनाज मिलता है। इसके बाद हमारी टीम डीलर के पास पहुंची। अब डीलर का भी अपना रोना है। डीलर का कहना है कि मुझे ऊपर से ही कम अनाज मिलता है तो हम कैसे पूरा अनाज दें।

