ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। हरितालिका पर्व तीज 9 सितम्बर को है। पर्व में काम आने वाली सूजी, मैदा एवं चीनी की मांग में तेजी आ गयी है। इसबार चीनी की कीमत में 6 प्रतिकिलो का उछाल आया है। चीनी की बढ़ती कीमत के कारण उपभोक्ता परेशान है। वहीं सूजी एवं मैदा के भाव यथावत है। जिले के गांव से लेकर शहर तक के इन वस्तुओं की मांग हो रही है।

शहर के प्रमुख मंडी गोला एवं अंडीगोला में सूजी एवं मैदा का आवक लोकल के साथ ही रक्सौल, दरभंगा आदि विभिन्न फ्लावर मिलों से है। जबकि चीनी की आवक पश्चिम चम्पारण के हरिनगर, मझौलिया, लौरिया, गोपालगंज, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर आदि चानी मिलों से है।

शहर के प्रमुख मंडी गोला एवं अंडीगोला में सूजी 30 से 32 रुपये प्रतिकिलो एवं मैदा 26 से 28 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है। वहीं चीनी 42 रुपये प्रतिकिलो की कीमत है। चीनी में एक सप्ताह के अंदर छह रुपये प्रतिकिलो की इजाफा है।

गोला के बजरंग ट्रेडर्स के व्यापारी केदार गुप्ता ने बताया कि तीज पर्व को लेकर सूजी, मैदा एवं चीनी की मांग बढ़ी है। इसबार चीनी की कीमत 36 रुपये से बढ़कर 42 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गया है।
सूजी एवं मैदा के भाव यथावत है। चीनी के बढ़ते कीमत का कारण चीनी मिल में ही तेजी का कारण बता रहे है। अभी चीनी मिलों में पेराई का काम बंद है। स्टॉक में रखे चीनी बाजार में आ रहे है।
