मुजफ्फरपुर। प्लस-टू, हाईस्कूल, मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में बिना सूचना के गायब शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। इन शिक्षकों को बिना सूचना के गायब रहने की आदत थी।
डीईओ और डीपीओ लगातार जिले के हाईस्कूल और प्लस-टू स्कूल में जांच के लिए लगातार पहुंच रहे है। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर समेत सूबे के 17 से लेकर 21 अगस्त के बीच कुल 127 शिक्षक जो बिना सूचना स्कूल से गायब रहे थे।

मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। गायब शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने दिया है। निदेशक के आदेश के अनुसार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के वेतन में नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर कटौती की जाएगी।

सबसे अधिक शिक्षक बेगूसराय और कटिहार में मिले है। बेगूसराय में अलग-अलग दिन में लगातार जांच में कभी 3 तो कभी 5 शिक्षक गायब मिले है। इसका मकसद शिक्षकों को प्रताड़ित करना नहीं बल्कि शिक्षण व्यवस्था और स्कूल की व्यवस्थ में सुधार लाना है। डीईओ का कहना है कि लगातार स्कूलों की जांच से शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार हुआ है।

