
SUPAUL : सुपौल में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने दो बाइक सवार को कुचल दिया है. घटना के बाद दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. कहा जा रहा है कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद आरोपी पुलिस वाले मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, मामला सुपौल के पीपरा थाना इलाके का है. पीपरा थाना पुलिस ने कटैया के पास पेट्रोलिंग के दौरान दो बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. कहा जा रहा है कि घायल दोनों युवक सदर थाना के गौरव गढ़ के रहने वाले हैं.

दोनों देर शाम पीपरा से अपने घर लौट रहे थे, तभी कटैया के पास तेज रफ्तार पीपरा थाना की गश्ती गाड़ी ने ठोकर मार दी. एक के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे की भी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस टीम के जवान मौके से भाग गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कटैया चौक पर पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया है. वहीं, दोनों युवकों को लोगों की मदद से सदर अस्पताल भेज गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना के बाद कई थाने की पुलिस मामले को शांत करने के लिए मौके पर पहुंच गई है.
