मुजफ्फरपुर। पाइप लाइन में मोटर लगाकर कर पानी खींचने वाले लोगों पर नगर निगम कार्रवाई करेगी। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के पाइप लाइन से पानी खींचने वालों पर सख्ती होगी।
इसके लिए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने इसको लेकर एक पत्र जारी किया है। बताया जाता है कि जल कार्य शाखा के पाइप लाइन इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह और धमेंद्र कुमार चौधरी को एक सप्ताह के भीतर उनके कार्य अधीन आने वाले वार्डों की सर्वे रिपोर्ट मांगी है।
नगर आयुक्त ने बताया कि पाइप लाइन में मोटर जोड़ पानी खींचने से काफी मात्रा में रोज पानी की बर्बादी होती है। ऐसे में नगर निगम उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी
शहर में सैकड़ों की संख्या में ऐसे होल्डिंग स्वामी हैं, जो एक नलका का कनेक्शन लिए हुए हैं, लेकिन वह मेन पाइप लाइन में अवैध तरीके से मोटर को ही जोड़ दिया है। इससे पानी की बर्बादी होती है। सौजन्य : प्रभात खबर

