समस्तीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर भाजपा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में यूपी पूर्वांचल के सह संगठन प्रभारी व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने थानेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर पीएम के दीर्घायु की कामना की। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल और दूध का वितरण किया। वहीं पीएम के तैलीय चित्र पर तिलक लगाकर उनके दीर्घायु की कामना की।
वहीं भूतनाथ मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि विवेक ठाकुर ने कैंप में लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित कर वैक्सील ले चुके लोगों को पुष्पमाला देकर सम्मानित किया।
हरपुर एलौथ स्थित भाजपा कार्यालय में पीएम के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने किया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता के अलावा दीपोत्सव का भी आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को सभी क्षेत्रों में वैभवशाली राष्ट्र् बनाने के लिए काम चल रहा है। हम भारत के लोग उनके नेतृत्व में भारत को शिखर पर पहुंचाने पर सफल होंगे।
मौके पर महामंत्री सुनील गुप्ता, प्रभात कुमार, राजीव कुमार चौधरी, प्रदेश नेता शशिकांत आनंद, प्रो विजय कुमार शर्मा, मणि प्रसाद सिंह, विमला सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुनील राय, कौशल पांडे, दीपक मंडल, अमित सिंह, गीतांजलि, दिनेश बाजपाई, आदित्य प्रकाश, प्रदीप शाह शिवे, कैप्टन कमलेश सहनी, राहुल कुमार, कृष्ण बालक, राजीव सूर्यवंशी, धर्मवीर कुंवर,वीरेंद्र यादव, भाग्यनारायण राय, प्रो अमरेंद्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, रामयाद शांडिल्य, वीना शाह, देवेंद्र चौरसिया, रामकिशोर चौधरी, राजू पटेल, अनिल दास, उमेश कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
