
PATNA : बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने साफ किया है कि अपराध पर रोक लगाने की दिशा में बिहार पुलिस यूपी का फार्मूला नहीं अपनाएगी. डीजीपी ने मंगलवार को कहा कि सूबे में यूपी की तर्ज़ पर पुलिस को एनकाउंटर की ज़रूरत नहीं है. पटना में डीजीपी ने कहा कि बिहार की पुलिस क़ानून के साथ ही अपराधियों से निपटेगी. राजधानी में अपराधियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में सिपाही के शहीद होने पर डीजीपी ने दुख जताया और कहा कि पुलिस मुठभेड़ में हुई जवान की मौत से पूरा पुलिस महकमा शोक में है.

उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजान देने वाले अपराधी गिरोह की पहचान हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. डीजीपी ने कहा कि बहुत जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पकड़े जाएंगे और वो सलाख के पीछे होंगे. मालूम हो कि सोमवार की देर शाम पटना में हुई मुठभेड़ की घटना में एक सिपाही शहीद हो गया था. पटना पुलिस की टीम पर अपराधियों ने शहर के बाइपास इलाके में उस वक्त हमला बोला था जब पुलिस एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी. इस मामले में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मुठभेड़ में शहीद हुआ जवान मुकेश कुमार पटना पुलिस के रंगदारी सेल में था और वो मूल रूप से भोजपुर जिले का रहने वाला था.
