
NALANDA : लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा और नवादा जिले में छापेमारी कर अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के सरगना को धर-दबोचा है। उसके साथ गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से चोरी की 4 बाइक भी बरामद की गयी है। डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पिछले कुछ माह से लहेरी थाना इलाके से बाइक चोरी की घटना बढ़ गयी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि रामचंद्रपुर शिवपुरी मुहल्ला में किराए के मकान में एक शख्स रहता है जो चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करता है। इसी सूचना पर पुलिस जब उस शख्स के घर छापेमारी की तो उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गयी।

बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नवादा जिले के इसुआ गांव से मुरारी कुमार के घर छिपाकर रखे गए एक और बाइक बरामद की गयी। फिर रजौली गांव में छापेमारी कर नीतीश कुमार के घर चोरी की एक और बाइक पकड़ी गयी। इस तरह पुलिस ने चोरी की 4 बाइक के साथ 3 बदमाशों को दबोचने में कामयाब रही। चंदन को बाइक चोर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। यह अपने अन्य सहयोगियों की मदद से बिहार शरीफ और उसके आस-पास के इलाकों से चोरी की गयी बाइक को नवादा और नवादा जिले से चोरी की गयी बाइक को नालंदा जिले में आकर बेचा करता था |
