मुजफ्फरपुर। इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अल्पसंख्यक 1615 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि सरकार ने जिला अल्पसंख्यक कार्यालय को आवंटित कर दी है।
राशि मिलने के लिए छात्राओं के बैंक खाते में इसे भेजा जा रहा है। अब तक 825 छात्राओं को राशि खाते में भेजी गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रविशंकर के अनुसार 2021 की इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण जिन छात्राओं ने कागजात जमा किए उन्हें राशि भेज दी गई है।
जिन छात्राओं को राशि नहीं मिली है वे इंटर के अंक पत्र, आवासीय, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छाया प्रति कार्यालय में जमा करें। उनके बैंक खाते मे शीघ्र राशि भेज दी जाएगी।




