पटना : बीते कई दिनों से ऐसी घटना लगातार ख़बरों में है जहां हर्ष फा’यरिंग में लोगों की मौ’त हो गयी। एक बार फिर घटना पालीगंज में सिगोड़ी थाने के मोरारचक गांव की है जहां बुधवार की रात हुई हर्ष फा’यरिंग में बारात आए भोजपुर जिले के सलेमपुर-चांदी निवासी जयमंगल सिंह के छोटे बेटे अमरेन्द्र कुमार को गो’ली लग गई।
गो’ली उसके सिर में लगी। आनन-फानन में इलाज के लिए बाराती व घराती पक्ष के लोगों ने युवक को अनुमंडल अस्पताल पालीगंज पहुंचाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के सलेमपुर चांदी गांव से मोरारचक गांव में बारात आई थी। घर में मंगलगीत गाये जा रहे थे। बारात दरवाजे पर खड़ी थी। मंत्रोच्चार के बीच हर्ष फायरिंग होने लगी, तभी दूल्हे के भाई को एक गो’ली लग गई। गो’ली लगते ही अफरातफरी मच गई। घर में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर पहुंचे सिगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।