मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के स्नातक में ऑनस्पाट नामांकन के लिए बुधवार को अंतिम मौका दिया जा रहा है।
कॉलेजों में ऑनस्पाट राउंड में नामांकन की रिपोर्ट विवि को देनी होगी। वहीं नामांकित विद्यार्थियों का रोल नंबर जारी किया जाएगा। बताया जाता है कि अभी तक 85 हजार विद्यार्थियों ने अभी तक नामांकन कराया है।

जबकि सरकार की ओर से सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए इस्लामिया डिग्री कॉलेज, कांटी को मंजूरी मिली है। वहीं विवि में कॉलेजों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। ऐसे में अब विवि उस कॉलेज को मौका देती है तो दोबारा से आवेदन के लिए पोर्टल खोलना होगा।

डीएसडब्ल्यू प्रो. अजीत कुमार के अनुसार सरकार की ओर से मान्यता दी गई है। ऐसे में कॉलेज की ओर से दावा किया जा सकता है कि उन्हें नामांकन की प्रक्रिया में शामिल किया जाए।
उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया काफी लंबे समय से चल रही है। इस बार सरकार की ओर से नियमित अंतराल पर संबद्ध कॉलेजों को मान्यता दी जाती रही है।
उन कॉलेजों को मौका देने के लिए बार-बार पोर्टल खोलना पड़ा है। इस बार नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हुई है।
साथ ही रोल नंबर भी विवि की ओर से ही जारी किया गया है। ऐसे में विवि की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में विलंब नहीं होगा।

