आजकल छोटी-छोटी बातों को लेकर हिंसा इतनी बढ़ जाती है की उसे रोकने के लिए प्रशासन को ही आना पड़ता है। जंक्शन स्थित टेम्पू स्टैंड पर बुधवार को टेम्पू चालक और दूध व्यवसायी के बीच हिं’सक झड़प हो गयी। देखते ही देखते 50 से अधिक ऑटो के शीशे टूट गये। दुग्ध व्यवसायियों और ऑटो चालकों के बीच हुई हिं’सक झड़प और तोड़फोड़ के कारण पूरे इलाके में भगदड़ मच गयी। बाद में भारी संख्या में स्थानीय पुलिस पहुंचीं और मामला शांत किया गया।
मजिस्ट्रेट सतर के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों और टेम्पू चालकों ने पुलिस को यह बताया कि दूध मार्केट में पनीर और दूध के व्यवसायियों द्वारा लगातार मार्केट के सामने खड़े टेम्पुओं को हटाने का दबाब डाला जाता है। दूध मार्केट को प्रसाशन ने हटा दिया था, लेकिन ये लोग अ’वैध रूप से नकली पनीर का व्यवसाय करते हैं।
बुधवार को इसी कड़ी में 50 की संख्या में लाठीधारी लोगों को इन्होंने बुलाया था और लाठीधारियों ने सभी टेम्पुओं में जमकर तोड़ फोड़ की और 50 से अधिक टेम्पुओं के शीशे को फो’ड़ डाले। यही नहीं सामने खड़ी कई चाय नाश्ते की दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की गयी है। चाय नाश्ते के ठेले को रास्ते पर उलट दिया गया है और टेम्पू चालको के साथ मारपीट भी की गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दूध व्यवसायी को पूछताछ के लिए पकड़ा और थाने ले गयी। भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गयी थी। टेम्पू चालकों ने अपने टेम्पुओं के नुकसान को लेकर हंगामा भी किया, जिसके बाद पुलिस ने उनको समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर दो’षियों की गि’रफ्तारी के लिए जांच में लगी है।