सेंट्रल रेलवे में 12 पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि आज

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे ने मुंबई, भुसावल, नागपुर, पुणे और शोलापुर डिविजन में लेवल 1 और लेवल 2 के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आरआरसी सीआर द्वारा भर्ती विज्ञापन के अनुसार दोनो ही कटेगरी के कुल 12 पदों पर स्काउट्स एवं गाइड्स कोटे के अंतर्गत वर्ष 2021-22 की रिक्तियों के लिए भर्ती की जानी है।railway jobs: Indian Railway Recruitment 2021: 10वीं, 12वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी, कुल 3378 पदों पर निकली भर्ती - southern railway recruitment 2021 for 3378 vacancies, check railway job details ...

आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सेट्रल रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट, rrccr.com पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 6 दिसंबर 2021 से आरंभ हो चुकी है और उम्मीदवार आज, 20 दिसंबर 2021 की शाम 5 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है।

लेवल 2 पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या कोई समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। वहीं, लेवल 1 पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई समकक्ष परीक्षा पास किया होना चाहिए।

लेवल 2 पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच और लेवल 1 के लिए 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading