मध्यप्रदेश : रायसेन में रविवार की रात कुछ दोस्त पार्टी कर रहे थे और शराब शरीर के भीतर जाते ही उनके बीच पुराने विवाद पर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। नशे में बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक को साथियों ने ठंड की वजह से जलाए गए अलाव में फेंक दिया। इससे युवक को गंभीर हालत में लोगों ने आग से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया।
एसपी विकास सहवाल ने लाइव हिंदुस्तान को बताया कि जिले की बेगमगंज तहसील के पास ग्राम उमरखोह में यह घटना हुई है। बताया जाता है कि उमरखोह गांव में नरेंद्र लोधी पुत्र दामोदर लोधी, अपने दोस्तों मधुर लोधी, कुलदीप लोधी, भारत लोधी, दशरथ लोधी के साथ रविवार की रात को शराब पार्टी कर रहा था। कड़ाके की ठंड की वजह से इन लोगों ने अलाव भी जला रखा था जिसके आसपास बैठकर इन लोगों की पार्टी चल रही थी।

पार्टी में कुछ समय में ही उनके बीच वि’वाद होने लगा। पुरानी बात को लेकर इनमें बातचीत इतनी बढ़ गई कि नरेंद्र लोधी को उसके दोस्तों ने धक्का दे दिया। अलाव की आग में नरेंद्र नशे की वजह से सीधा गिरा जिससे उसका सीने और चेहरा आग में बुरी तरह झुलस गया। उसने बचाव के लिए शोर मचाया। आसपास के लोगों ने उसे वहां पहुंचकर आग से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसका करीब साठ प्रतिशत शरीर झुलस चुका था। उसे बेहोशी की हालत में निजी वाहन से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया।

एसपी विकास सहवाल ने बताया कि जिले की बेगमगंज तहसील के पास ग्राम उमरखोह में यह घ’टना हुई है। बताया जाता है कि उमरखोह गांव में नरेंद्र लोधी पुत्र दामोदर लोधी, अपने दोस्तों मधुर लोधी, कुलदीप लोधी, भारत लोधी, दशरथ लोधी के साथ रविवार की रात को श’राब पार्टी कर रहा था। कड़ाके की ठंड की वजह से इन लोगों ने अलाव भी जला रखा था जिसके आसपास बैठकर इन लोगों की पार्टी चल रही थी।

घटना के बाद नरेंद्र लोधी के मरणासन्न बयानों के आधार पर कुलदीप, भारत, दशरथ लोधी, मधुर लोधी के खिलाफ ह’त्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। कुलदीप, भारत और दशरथ लोधी को हिरासत में लिया गया है। अन्य नामजद आरोपी की तलाश में पुलिस पार्टी अलग-अलग स्थानों पर गई है।