जानकारी के अनुसार भागलपुर से कोलकाता वाया दुमका, वर्धमान होते हुए बस चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पटना से दुर्गापुर के लिए बस चलेगी जो औरंगाबाद, हजारीबाग और धनबाद होते हुए आया-जाया करेगी। वहीं छपरा से सिलीगुड़ी के बीच चलेगी। इसका रूट हाजीपुर, बेगूसराय होते हुए पूर्णिया होगा। पटना से सिलीगुड़ी के बीच चलने वाली बस मुजफ्फरपुर और पूर्णिया होकर आया-जाया करेगी। बिहार से छत्तीसगढ़ के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत पटना से अंबिकापुर के बीच बस चलेगी। पटना से कुनकुरी तो बक्सर से जसपुर के बीच बस चलेगी।

इसी तरह रक्सौल से सिलीगुड़ी के बीच मोतिहारी, दरभंगा, प्रतापगंज होते हुए बस चलाने का निर्णय लिया गया है। बेतिया से भी सिलीगुड़ी के बीच मोतिहारी व दरभंगा होकर बस चलेगी। गया के वजीरगंज से हजारीबाग, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान होते हुए कोलकाता, पूर्णिया से फरक्का, मालदा होते हुए कोलकाता के बीच बस चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पटना से गया होते हुए गया व आसनसोल होते हुए हावड़ा, मुजफ्फरपुर से धनबाद, दुर्गापुर, वर्धमान होते हुए हावड़ा, राजगीर से हजारीबाग, धनबाद, दुर्गापुर, वर्धमान होते हुए कोलकाता, बांका से पूर्णिया, दालकोला होते हुए सिलीगुड़ी तक बस चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

वहीं भागलपुर से धनबाद, हल्दिया, वर्धमान होते हुए कोलकाता, गया से चतरा, धनबाद, आसनसोल होते हुए कोलकाता, पटना से औरंगाबाद, हजारीबाग, धनबाद होते हुए दुर्गापुर तो पटना से बख्तियारपुर, पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी के बीच बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
सहरसा से पूर्णिया, दालकोला होते हुए सिलीगुड़ी, मोतिहारी से मुजफ्फरपुर, पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी, छपरा से हाजीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी, पटना से मुजफ्फरपुर व पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी, राजगीर से बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी, पटना से दालकोला होते हुए किशनगंज, पटना से पूर्णिया, किशनगंज होते हुए ठाकुरगंज, पूर्णिया से दालकोला होते हुए रायगंज, पटना से जहानाबाद, गया, शेरघाटी, औरंगाबाद, डाल्टेनगंज व रामानुजगंज होते हुए अबिंकापुर के बीच बस चलाने का निर्णय लिया गया है।
