मुजफ्फरपुर। सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 458 स्कूलों के 4110 बालक और बालिका खिलाड़ी सोलह स्पद्धाओं में हिस्सा लेंगे।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कबड्डी, खो-खो, रग्बी, कराटे, हाकी एवं ताइक्वाडो में खिलाड़ी भाग लेंगे।

जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार के अनुसार प्रतियोगिता 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक होगी। इसमें महाविद्यालयों के अलावा विद्यालयों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों, अंडर 13, अंडर 17 एवं अंडर 19 आयु वर्ग में आयोजित की गई है।
कबड्डी के बालक एवं बालिका वर्ग में 140 विद्यालयों के 1240 खिलाड़ी, खो-खो बालक एवं बालिका वर्ग में 43 विद्यालयों के 420 खिलाड़ी, रग्बी में सात विद्यालयों के 70 खिलाड़ी, हाकी में तीन विद्यालयों के 43 खिलाड़ी, एथलेटिक्स में 1070, बैडमिंटन में 179 खिलाड़ी अपना दम खम दिखाएंगे।



